
Todayknow (www.Todayknow.com) किसी पर किसी भी प्रकार के नम्बर या डिटेल देने वाले व्यक्ति का ब्यौरा किसी प्रकार से सार्वजनिक नहीं किया जाएगा ना ही व्यापारिक तौर पर उसका प्रयोग किया जाएगा । अगर किसी प्रकार से सरकार को इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो बहुत जरूरी होने पर ही व सही व उचित तरीके से प्रशासनिक तौर पर वह जानकारी सरकार को दी जाएगी इस भरोसे के साथ कि उस जानकारी का सही से प्रयोग होगा । हमारे द्वारा व ब्लॉग के द्वारा एकत्रित की गई जानकारी का प्रयोग प्रयोग केवल Today know वेबसाईट के न्यूज पहुंचाने या फिर इसे विकसित करने के लिए किया जा सकता है जो कि व्यक्तिगत तौर पर होगा । इसके अलावा टूडे नाउ पर दी गई सभी पोस्ट व खबरे किसी प्रकार से कोई दूसरा व्यक्ति प्रयोग नहीं कर सकता । यह today know की व्यक्तिगत खबरे है जिनकों कहीं दूसरी जगह से कॉपी नहीं किया गया है। सभी खबरे अपने स्रोत से बनाई गई है अगर कोई खबर या फोटो का प्रयोग किया जाता है दूसरी व्यक्ति की तो उस पर सोर्स दिया गया है अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह हमसे संपर्क कर सकता है हम तुरंत उसकी फोटो या आपत्ति वाली वस्तु को हटा देंगे । हमारी खबरों का कोई भी व्यक्ति व्यावसायिक तौर पर प्रयोग नहीं कर सकता । किसी को ब्लॉग से शिकायत होने पर वह हमसे संपर्क कर सकता है।