वैलेंनटाइन वीक की 10 तारीख को लोग टैडी डे मनाते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टैडी बेयर का जन्म कब हुआ।

लोग अकसर अपनी पसंदीदा चीजों के नाम अपने किसी प्रिय व्यक्ति के नाम पर रखते हैं और 15 फरवरी 1903 को मॉरिस मिख्टॉम ने जब अपने हाथ से बनाए गोल मटोल मासूम से दिखने वाले भालू की शक्ल के दो साफ्ट टॉय बाजार में उतारे तो इन्हें टैडी नाम दिया। यह टैडी बेयर से दुनिया की पहली मुलाकात थी।
अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर को लोग प्यार से टैडी बुलाया करते थे।
इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट को लोग प्यार से टैडी बुलाया करते थे और मिख्टॉम ने अपने खिलौने का नाम टैडी रखने के लिए खास तौर से राष्ट्रपति रूजवेल्ट से इसकी इजाजत ली थी। उन्होंने इसके लिए बाकायदा उन्हें एक अर्जी भेजी और राष्ट्रपति ने खुशी खुशी इसके लिए अपनी अनुमति दे दी। उस वक्त मिख्टॉम और रूजवेल्ट दोनो में से किसी को भी यह एहसास नहीं रहा होगा कि एक दिन उनका यह खिलौना दुनिया भर के बच्चों की पहली पसंद बन जाएगा।
टेडी बेयर की पूरी कहानी
अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर को भी 1902 में टेडी नाम दिया गया। इसकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। सन 1902 में एक गवर्नर के बुलाने पर वे भालू का शिकार करने के लिए रुजवेल्ट मिसिसिपी राज्य में गए थे। शिकार के दौरान एक भालू को पेड़ से बांध कर उसका शिकार करने के लिए राष्ट्रपति को बुलाया। लेकिन उन्होंने भालू की मासूमियत को देखकर उनका दिल पसीज गया और उन्होंने भालू पर गोली चलाने से इंकार कर दिया। कुछ समय बाद इस पर कार्टून भी बनाया गया था।
ये कार्टून मॉरिस मिकटॉम नाम के एक रूसी यहूदी ने देखा जो ब्रुकलिन में दिन में टॉफियां बेचते थे और रात में अपनी पत्नी के साथ मिल कर सॉफ्ट टॉय बनाते थे।
कार्टून से प्रभावित होकर मिकटॉम ने एक कपड़े से भालू का बच्चे का खिलौना बनाया और अपनी दुकान पर रखा और नीचे लिखा टेडी बीयर।
मिकटॉम ने एक ऐसा खिलौना बना कर राष्ट्रपति रूजवेल्ट को भी भेजा और उन्होंने तुरंत इसके लिए अपना नाम इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी।
- टेडी बियर डे कब है
10 फरवरी को
आप कहां से ले सकते है टैडी बेयर
टेडी बेयर ऑनलाइन खरीद सकते है।
यह भी पढ़े- पत्नी से बात करते हुए ये गलती तो नहीं कर रहें आप